भारतीय संविधान ने 14 सितंबर 1949 में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया। हिंदी दिवस सर्वप्रथम 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था। तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
यह त्यौहार शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में बड़े उत्साह से मनाया जाता है।
हिंदी दिवस एक बहुत ही विशेष अवसर है जो उस दिन को मनाने के लिए मनाया जाता है जब ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी भाषा को भारत की राष्ट्रभाषा चुना गया था।
हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित
करना है। हिंदी दिवस मनाने का मुख्य कारण केवल हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में
प्रस्तुत करना नहीं है बल्कि हिंदी को मातृभाषा और राष्ट्रभाषा के रूप में संरक्षित
करना और हिंदी का उपयोग अधिक से अधिक करना और हिंदी भाषा के बारे में आम लोगों में
अधिक जागरूकता पैदा करना है।
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा ही नहीं, हमारी पहचान भी है। तो आइए हिंदी बोले, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं। हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम हिंदी को आगे बढ़ाएं और उन्नति की राह पर ले जाएं।
इस अवसर पर आप भी दोस्तों और करीबियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं –
Hindi Diwas Status 2020
“ वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा। ”
“ हिंदी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आंखो पे बिठाएंगे
यह भारत मां का गहना है ”
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
“ हाथ में तुम्हारे देश की शान
हिंदी अपनाकर तुम बनो महान ”
हिंदी दिवस की शुभकामनाये
“ हिन्दुस्तान की शान है हिंदी
हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी ”
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
“ हम सब मिलकर दे सम्मान
निज भाषा पर करें अभिमान
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी
जन-जन की आत्मा बने हिंदी ”
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Hindi Diwas Status Facebook
“ हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सबका अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी। ”
“ हिंदी दिवस के अवसर पर आओ पढ़ें और पढ़ायें,
हिंदी है हमारी भाषा आओ इसे अपनाएं। ”
“ हिंदी मेरा इमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्द हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा
हिंदुस्तान है। ”
“ हिंदी है भारत के एकता और अखंडता की पहचान,
हिंदी ही तो है मेरे देश की शान और जान। ”
“ भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ। ”
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Happy Hindi Diwas Status Whatsapp
“ अगर भारत का करना है उत्थान,
तो हिंदी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को "विषय-मात्र",
और हिंदी को "अनिवार्य" बनाना
होगा। ”
“ निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है। ”
“ हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है ”
“ हिंदी से हिन्दुस्तान है,
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है ”
“ जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिससे जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा। ”
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Hindi Diwas SMS
“ हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल एक दिन ही नहीं
हमे नित हिंदी दिवस मनाना है ”
“ एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी का परचम लहराएगा,
इस राष्ट्रभाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा। ”
“ होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी। ”
“ आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान
हिंद हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार ”
“ हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं,
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान हैं। ”
हिंदी
दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Happy Hindi Diwas Quotes 2020
हिंदी हम सबकी भाषा है। जन-जन की भाषा है। हिंदी के लिए देश-विदेश के बड़े-बड़े विद्वानों ने समय-समय पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। आइए जानते हैं वे क्या कहते हैं ............
“ हिंदी के द्वारा सारे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। ”
– महर्षि स्वामी दयानन्द
“ हिंदी देश की एकता की कड़ी है। ”
– डॉ. जाकिर हुसैन
“ हिंदी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है। ”
– सुमित्रानंदन पंत
“ हिंदी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है। उसे हम सबको अपनाना है। ”
– लालबहादुर शास्त्री
“ मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिंदी भाषा के अध्ययन में लगावें। हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है। ”
– विनोबा भावे
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Hindi Diwas Quotations
“ निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल। ”
– भारतेंदु हरिश्चंद्र
“ देश की किसी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और वह (भारत में) केवल हिंदी ही हो सकती है। ”
– श्रीमती इंदिरा गांधी
“ हिंदी सरलता, बोधगम्यता और शैली की दृष्टि से विश्व की भाषाओं में महानतम स्थान रखती है। ”
– डॉ. अमरनाथ झा
“ हिंदी उन सभी गुणों से अलंकृत है, जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषा की अगली श्रेणी में समासीन हो सकती है। ”
– मैथिलीशरण गुप्त
“ समस्त भारतीय भाषाओं के लिए यदि कोई एक लिपि आवश्यक हो तो वह देवनागरी ही हो सकती है। ”
– (जस्टिस) कृष्णस्वामी अय्यर
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Hindi Diwas Sayings
“ हिंदी एक जानदार भाषा है, वह जितनी बढ़ेगी देश को उतना ही लाभ होगा। ”
– जवाहरलाल नेहरू
“ हिंदी भाषा और हिंदी साहित्य को सर्वांगसुंदर बनाना हमारा कर्त्तव्य है। ”
– डॉ. राजेंद्रप्रसाद
“ देश के सबसे बड़े भूभाग में बोली जानेवाली हिंदी राष्ट्रभाषा पद की अधिकारिणी है। ”
– सुभाषचन्द्र बोस
“ हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है और यदि मुझसे भारत के लिए एकमात्र भाषा का नाम लेने की कहा जाए तो वह निश्चित रूप से हिंदी ही है। ”
– कामराज
“ हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाना भाषा का प्रश्न नहीं अपितु देशाभिमान का प्रश्न है। ”
– एन. निजलिंगप्पा
“ राष्ट्रभाषा हिंदी का किसी क्षेत्रीय भाषा से कोई संघर्ष नहीं है। ”
– अनंत गोपाल शेवड़े
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
Hindi Diwas Quotes Whatsapp
“ हिंदी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है। ” – माखनलाल चतुर्वेदी
“ जब तक इस देश का राजकाज अपनी भाषा (हिंदी) में नहीं चलता तब तक हम यह नहीं कह सकते कि इस देश में स्वराज्य है। ”
– मोरारजी देसाई
“ यद्यपि मैं उन लोगों में से हूँ, जो चाहते हैं और जिनका विचार है कि हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा हो सकती है। ”
– लोकमान्य बालगंगाधर तिलक
“ राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है। ”
– महात्मा गांधी
“ प्रान्तीय ईर्ष्या – द्वेष को दूर करने में जितनी सहायता इस हिंदी प्रचार से मिलेगी, उतनी दूसरी किसी चीज़ से नहीं मिल सकती। ”
– सुभाषचंद्रबोस
“ जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य का गौरव का अनुभव नहीं है, वह उन्नत नहीं हो सकता। ”
– डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Hindi Diwas; Hindi Diwas Status 2020; Hindi Diwas Quotes; Happy Hindi Diwas Whatsapp Status; Hindi Diwas Quotations; Happy Hindi Diwas Quotes Whatsapp; Hindi Diwas SMS for Friends; Hindi Diwas Status for Instagram; Hindi Diwas Quotes for Family; Happy Hindi Diwas Messages for Facebook/Whatsapp; Hindi Diwas Shayari; Hindi Diwas Sayings; Hindi Diwas Status Quotes; Happy Hindi Diwas 2020 SMS; Hindi Diwas Insta Messages
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.